_थाना कुतुबशेर पुलिस व एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा 01 शातिर नशा तस्कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 2.810 किग्रा अवैध अफीम (अनुमानित कीमत लगभग 28 लाख 80 हजार रुपये), 01 मोबाइल फोन, व 1,050/- रूपये नकद बरामद_
धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र द्वारा मादक पदार्थों / नशे के अवैध कारोबार, प्रतिबंन्धित दवाओं की तस्करी/बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिए ठोस एवं समन्वित कार्यवाही हेतु परिक्षेत्र सहारनपुर के तीनो जनपदो में “ऑपरेशन सवेरा” “नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” अभियान चलाया जा रहा है ।
पुलिस महानिरीक्षक एण्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ के आदेश एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आशीष तिवारी के निर्देशन में अवैध नशे की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन सवेरा” के तहत पुलिस अधीक्षक नगर एवं मनोज कुमार यादव क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम/द्वितीय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कुतुबशेर एच एन सिंह के कुशल नेतृत्व में ए0एन0टी0एफ0 टीम व थाना कुतुबशेर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 शातिर नशा तस्कर अभियुक्त ब्रजपाल उर्फ गोपाल पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ललवा नगला थाना कादरचौक जनपद बदायूँ उ0प्र0 को गुरूद्वारा रोड निकट गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा के पास से गिरफ्तार किया गया,
जिसके कब्जे से 2.810 किग्रा अवैध मादक पदार्थ अफीम (जिसकी अनुमानित अन्तर्राष्टीय कीमत लगभग 28 लाख 80 हजार रुपये),01 मोबाइल फोन सैमसंग, 01 रेल टिकट व 02 बस टिकट तथा 1,050/- रू बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना कुतुबशेर पर
मु0अ0स0-518/25 धारा 8/18c/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही ह गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता ब्रजपाल उर्फ गोपाल पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ललवा नगला थाना कादरचौक जनपद बदायूँ उ0प्र0 ।
