धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार
बलरामपुर ब्यूरो चीफ उतरौला मोहम्मद यूसुफ उस्मानी इंटर कालेज में मुलायम सिंह यादव की स्मृति में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में सी एस के बनियाभरी ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश सेमीफाइनल मुकाबला चौधरी इलेवन बनियाभरी व शोएब ट्रेडर्स के बीच खेला गया जिसमें शोएब ट्रेडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुय 10 ओवरमें 6 विकेट पर 105 रन बनाए।चौधरी मेडिकल के तरफ से बल्लेबाज शिवम् कैलिस ने 10 गेंद में 29 रन बनाए व ।जबाब में सी एस के बनियाभरी की टीम 8.5 ओवर में 5 विकेट पर 106 रन बना कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
मैन आफ मैच हर्षित यादव चुने गए।उतरौला।मोहम्मद यूसुफ उस्मानी इंटर कालेज में मुलायम सिंह यादव की स्मृति में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला सी एस के बनियाभरी व कामाक्षी ग्रुप बाराबंकी के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए सी एस के बनियाभरी क्वांटम के 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पे 95 रन बनाए सी एस के बनियाभरी के तरफ से रवि बनारस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंद में 42 रन बनाए जवाब में बल्लेबाजी करते हुए कामाक्षी ग्रुप बाराबंकी 8.3 ओवर में बल्लेबाजी करते हुय 96 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
कामाक्षी ग्रुप बाराबंकी के तरफ से बल्लेबाज सिप्पी बंसल ने 10 गेंद में 29 रन बनाए व रन बना कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैन आफ मैच श्रेयस बाजपेई चुने गए।विजेता टीम को ट्राफी पूर्व सपा विधायक अनवर महमूद खां, डॉ एहसान खान व शाकिब महमूद ने दी।विजेता टीम को एक लाख पच्चीस हजार रुपए व उपविजेता टीम को साठ हजार रुपये,मैन आफ टूर्नामेंट को 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार व ट्राफी से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अमीरुद्दीन, सलमान प्रधान,सलमान,डब्लू विकास सिंह व आयोजक राशिद महमूद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
