धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर
ढमोला नदी और आसपास के क्षेत्रों में फैल रही गंभीर बीमारी कैंसर के कारणों की खोज के लिए कल स्वास्थ्य विभाग एवं पर्यावरण विभाग की संयुक्त टीम ने देहात विधानसभा क्षेत्र के 17 गाँवों में जाकर पानी के सैंपल एकत्र किए थे ताकि यह वैज्ञानिक रूप से पता लगाया जा सके कि क्या पानी में कोई हानिकारक तत्व है क्या यही कैंसर जैसी बीमारी फैलने का मुख्य कारण है
किन बिंदुओं पर तुरंत कार्रवाई आवश्यक है यह वही विषय है जिसे विधायक आशु मलिक ने विधानसभा सत्रों और दिशा की बैठकों में बार-बार उठाया था, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य मिल सके।गाँव घाना घंटी में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन इसी लिए किया गया जिसमें अलग-अलग टेबल लगाई गई टेबल नंबर एक जागरूकता के लिए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा टेबल नंबर दो डेंगू मलेरिया में जागरूकता के लिए
टेबल नंबर 3 एचआईवी टेस्ट
टेबल नंबर 4 HBSAS टेस्ट
टेबल नंबर 5 HCV टेस्ट
टेबल नंबर 6 लैब की जांच की गई टेबल नंबर 7 फैमिली प्लैनिंग सर्जिकल व बीपी शुगर की जांच की गई टेबल नंबर 8 आंगनवाड़ी न्यूट्रीशन कैंप लगाया गया टेबल नंबर 9 निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया टेबल नंबर 10 आयुष्मान कार्ड भी नए बनवाए गए टेबल नंबर 11 फिजिशियन डॉक्टर ओपी गुप्ता व डॉक्टर अनिल वोहरा जी मौजूद रहे टेबल नंबर 13 कैंसर रोग रजिस्ट्रेशन किया गया।
विधायक आशु मलिक ने कहा कि आज के इस स्वास्थ्य शिविर कैंप का फायदा लगभग 17 गांव के लोगों को मिला और आगे भी ऐसे ही जनता की समस्याओं के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे
सपा के प्रदेश सचिव इसरार चौधरी, जिला पंचायत सदस्य जब्बार प्रधान, जिला पंचायत सदस्य नफीस मलिक, प्रधान दार अहमद सपा महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी, प्रधानाचार्य राजकुमार, मुसतफा अतीक मलिक मौजूद रहे
