धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर
सहारनपुर हर त्योहार व शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने पर एसएसपी श्री आशीष तिवारी ने पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय में समाजसेवी व एस पी ओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर अपना आशीर्वाद दिया। और सभी एस पी ओ की सराहना करते हुए टीम के हेड आरिफ़ खान अध्यक्ष सरदार देवेन्द्र सिंह से कप्तान साहब ने कहा आपका व आपकी पूरी टीम का हर समय पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग मिलता है,मे देखता हूं कोई शोभायात्रा हो या कांवड़ यात्रा,व अन्य त्योहारो पर आप व आपकी पूरी टीम पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती है,मे अपेक्षा करता हूं।
आपका सहयोग इसी तरह आगे भी पुलिस प्रशासन को मिलता है,सम्मानित होने वालों में समाजसेवी आरिफ़ खान सरदार देवेन्द्र सिंह पवन अग्रवाल मोहम्मद आलम, विशाल शर्मा,माजिद खान,समीर अंसारी,गोरव शर्मा, नौशाद अंसारी, मोहम्मद रफ़ी, अनवर मलिक.मोहम्मदसरफराज़,आसिम खान, मोहम्मद मूसा अली,हस्सान राणा, दानिश खान,अनुज अग्रवाल,सचिन पांचाल, मौजूद रहे
