Barabanki UP: सफदरगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 अदद मारूती ब्रेजा कार बरामद

स्वाट/सर्विलांस व थाना सफदरगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 अदद मारूती ब्रेजा कार बरामद –

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा जनपद में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में आज दिनांक 03.12.2025 को स्वाट/सर्विलांस व थाना सफदरगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना सफदरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 563/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित 02 अभियुक्तगण 1. राज सिंह पुत्र प्रदीप सिंह निवासी ग्राम नेवलपुर थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी 2. जितेन्द्र पुत्र सियाराम निवासी ग्राम हसरा थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी को मुश्कीनगर रेलवे क्रासिंग,चंदवारा तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 01 अदद ब्रेजा कार बरामद किया गया। शेष वांछित दो अभियुक्तों अंशू सिंह निवासी टप्पाखजुरिया कोतवाली सीतापुर जनपद सीतापुर व वलीम पुत्र मोहम्मद निवासी मोहल्ला चौक थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण का एक गिरोह है जो भीड़-भाड़ वाले स्थानों, मैरिज लॉन आदि के बाहर खड़े वाहनों को चिन्हित करने के पश्चात चोरी करते हैं तथा पुलिस से बचने के लिए चोरी किये गये वाहन की नम्बर प्लेट बदल देते हैं। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 23.11.2025 की रात्रि में थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नूरपुर में एक शादी समारोह से उक्त ब्रेजा कार चोरी की गयी थी। उक्त ब्रेजा कार का वास्तविक नम्बर UP 32 JF 6333 है किन्तु अभियुक्तगण द्वारा कूटरचित नम्बर प्लेट UP 70 DS 3288 लगाकर प्रयोग की जा रही थी ।

तथा उसे बेचने की फिराक में थे। अभियोग में धारा 317(2)/318(4)/338/336(3) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1. राज सिंह पुत्र प्रदीप सिंह निवासी ग्राम नेवलपुर थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी

2. जितेन्द्र पुत्र सियाराम निवासी ग्राम हसरा थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी

बरामदगी-

एक अदद मारूती ब्रेजा कार नम्बर UP 32 JF 6333 (कूटरचित नम्बर प्लेट UP 70 DS 3288)

आपराधिक इतिहास-

अभियुक्त राज सिंह पुत्र प्रदीप सिंह निवासी ग्राम नेवलपुर थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी

1.मु0अ0सं0 153/2024 धारा 279/323/338/34/427/506 भादवि थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी

2.मु0अ0सं0 125/2025 धारा 305/317(2)/331(4) बीएनएस थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी

 

*पुलिस टीम-*

*स्वाट टीम-*

1. निरीक्षक श्री ब्रजकिशोर सिंह प्रभारी स्वाट टीम

2. निरीक्षक श्री अजय प्रकाश त्रिपाठी

3. उ0नि0 अभिमन्यु सिंह, उ0नि0 श्री अजीज़ुल हसन

4. हे0का0 बलवन्त सिंह, हे0का0 अंगद गौड़

5. हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज, हे0का0 मुकेश यादव

6. का0 जरनैल सिंह, का0 अभय कुमार

7. का0 अंकित तोमर, का0 अभिषेक राजवंशी, का0 नितिन कुमार

 

*सर्विलांस टीम-*

1. उ0नि0 श्री अजय सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल

2. उ0नि0 श्री दौमित्र सेन रावत

3. हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 मजहर अहमद

4. हे0का0 चन्द्रभान, हे0का0 ब्रजेश कुमार

5. का0 शैलेन्द्र कुमार, का0 प्रवीण शुक्ल, का0 अंकुर, का0 रवीन्द्र कुमार

 

*थाना सफदरगंज-*

1. थानाध्यक्ष श्री अमर चौरसिया थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी

2. उ0नि0 श्री मुकेश कुमार, उ0नि0 श्री लक्ष्मीकांत सोनकर

3. हे0का0 पवन कुमार, हे0का0 सज्जाद

4. का0 हरिकांत यादव, का0 चीकू कुमार

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts