Barabanki Uttar Pradesh: एसडीएम द्वारा हैदरगढ़ नगर पंचायत में भ्रमण कर दुकानदारों को पॉलीथीन पर रोक लगाई जाने को लेकर किया जागरूक कार्यवाही के दिए शक्त निर्देश

धारा लक्ष्य समाचार पत्र रिपोर्ट कुलदीप शर्मा (के.के.)

हैदरगढ़ बाराबंकी । उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ राजेश विश्वकर्मा द्वारा नगर पंचायत हैदरगढ़ में भ्रमण कर दुकानों पर प्रतिबंधित पालीथीन पर रोक लगाते हुए लगभग 10 किलो पॉलीथिन जब्त की व अन्य दुकानदारों की हिदायत दी कि भविष्य पोलिथीन का उपयोग न करे जागरूकता के साथ साथ कैरी बैग या झोला का उपयोग के बारे में बताया पालीथीन जीवन में स्वास्थ के लिए बहुत ही हानिकारक है पॉलीथिन का इस्तेमाल करके हम न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुँचा रहे हैं, बल्कि गंभीर रोगों को भी न्यौता दे रहे हैं।

पॉलीथिन को ऐसे ही फेंक देने से नालियाँ जाम हो जाती हैं। इससे गंदा पानी सड़कों पर फैलकर मच्छरों का घर बनता है। इस प्रकार यह कालरा, टाइफाइड, डायरिया व हेपेटाइटिस-बी जैसी गंभीर बीमारियों का भी कारण बनते हैं।साथ में नगर पंचायत अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts