जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली ।मिलएरिया थाना क्षेत्र के डिघिया गांव का रहने वाला मोहम्मद जमील पर गंभीर आरोप लगा है। दर्जनों पीड़ितों ने उस पर विदेश ,खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने का इल्ज़ाम लगाया है।पीड़ितों का कहना है कि जमील ने अच्छी सैलरी और बेहतर जिंदगी का लालच देकर हर व्यक्ति से लाखों रुपये तक वसूले, लेकिन न वीजा दिया, न टिकट और न ही कोई नौकरी। महीनों इंतज़ार के बाद जब लोग परेशान हुए तो आरोपी धमकाने लगा और बाद में फरार हो गया।
करीब एक दर्जन से अधिक पीड़ित रायबरेली पहुंचे और पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने आरोपी के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज करने और उसे गिरफ्तार करने की मांग की। एसपी ने पीड़ितों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मिलएरिया पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
