Balrampur Uttar Pradesh: टीकाकरण उत्सव अभियान का मिश्रौलिया में शुभारंभ सीएमओ ने बढ़ाया जागरूकता का संदेश

धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार 

बलरामपुर ब्यूरो चीफ जनपद में टीकाकरण सेवाओं को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से टीकाकरण उत्सव अभियान का शुभारंभ आज विकास खंड बलरामपुर के ग्राम मिश्रौलिया में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया।

सीएमओ ने कहा कि टीकाकरण बच्चों के स्वस्थ भविष्य की पहली और सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा है। सरकार द्वारा संचालित अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाए। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि सभी निर्धारित टीकों को समय पर अवश्य लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम में एएनएम प्रियंका श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जावेद अख्तर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय कुमार शुक्ला, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्र, डीएमसी शिखा श्रीवास्तव, विनोद त्रिपाठी, श्याम मिश्र, आरिफ सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण सत्र स्थल पर बच्चों के टीकाकरण के साथ माताओं को टीकाकरण की समय-सारणी, बीमारी से बचाव तथा पोषण संबंधी जानकारी भी प्रदान की।

ग्राम मिश्रौलिया में टीकाकरण उत्सव अभियान के शुभारंभ के साथ ही जनपद में आगामी दिनों तक विशेष टीकाकरण गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी, जिससे अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीकाकरण उत्सव अभियान जोड़ा जा सके।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts