जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने एस आई आर के लिए लगाए गए कैंम्पों का किया निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम वर्तमान में गतिमान SIR (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण ) प्रक्रिया में नगर पालिका परिषद के अंतर्गत 56 कैंप लगाए गए हैं जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि जिन मतदाताओं को SIR फॉर्म अभी तक ना मिला हो या मिला हो तो भरकर जमा करना हो ऐसे समस्त मतदाताओं कि सुविधा के दृष्टिगत आज सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बी एल ओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे ।
वहां पर आप अपने भरे हुए SIR फॉर्म को जमा कर सकते है अथवा SIR फॉर्म प्राप्त करके उसे वहीं पर भरकर जमा कर सकते हैं जिलाधिकारी ने बताया कि एस आई आर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 329 बीएलओ ने शत प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है जिनको सम्मानित किया जा चुका है।
