Shamli UP: किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर पिलाया जहरीला पदार्थ

धारा लक्ष्य समाचार सोनू जंग

कांधला। थाना क्षेत्र के गांव में घर में अकेली किशोरी के साथ पड़ोसी युवक ने घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने जहरीला पदार्थ पिला दिया। परिजनों ने आनन-फानन में शामली के अस्पताल में भर्ती कराया।पीड़ित पिता ने तहरी देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस जांच में जुटी हुई है। बुधवार को थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि विगत मंगलवार को पीड़ित परिवार सहित शादी समारोह में गया हुआ था।

और घर पर उसकी 14 वर्षीय पुत्री अकेली थी। पीड़ित का आरोप है की तभी परिवार की गैर मौजूदगी में पड़ोसी युवक उसके घर में घुस गया और उसकी अकेली पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। उसकी पुत्री के द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट कर दी और जान से मारने की नीयत से जहरीला पदार्थ भी पिला दिया।

पीड़ित जब अपने परिवार सहित घर पर आया तो उसकी नाबालिक पुत्री बेहोश पड़ी हुई थी परिजन आनन-फनन में शामली के निजु अस्पताल में ले गए। निजी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उसकी पुत्री को जिला अस्पताल भेज दिया जहां पर उसका इलाज जारी है और हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित पिता ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने जांच करने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार का कहना है कि एक व्यक्ति की तहरीर मिली है पुलिस जांच कर रही है जांच का उचित कार्रवाई की जाएगी ‌

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts