जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
रायबरेली। उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी बुधवार को रायबरेली पहुंचे। यहां उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण एसआईआर कार्यक्रम को लेकर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।बैठक में चौधरी ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि विपक्ष संवैधानिक संस्थाओं पर बार-बार हमले कर उन्हें कमजोर करने का प्रयास कर रहा है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए साफ-सुथरी मतदाता सूची बेहद जरूरी है और यह जिम्मेदारी सभी राजनीतिक दलों की साझा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि मतदाता सूची में मृत, स्थानांतरित एवं फर्जी मतदाताओं के नाम हटवाने तथा पात्र युवाओं के नाम जुड़वाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। साथ ही बूथ स्तर पर भाजपा को मजबूत करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी,भाजपा विधायक सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
