Jharkhand news: धर्म – आस्था व श्रद्धा का अनू‌ठा संगम, 108 कुण्डीय अतिरुद्र महायज्ञ व श्रीमद्‌भागवत कथा ज्ञान यज्ञ पर उमडा भक्ति का जन सैलाब

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

देवघर। स्थानीय सर्राफ स्कूल मैदान में बाबा बैधनाथ धाम की पावन धरा पर धर्म, आस्था और श्रद्धा का भव्य व अनूठा संगम के बीच भारतवर्ष के जन कल्याण हेतू महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद जी महाराज के दिव्य संरक्षण में 108 कुण्डीय अतिरुद्ध महायज्ञ व श्री मदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का नौ दिवसीय भव्य आयोजन।

बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ पूरे उत्साह से किया जा रहा है। आध्यात्मिक प्रकाश से ओत-प्रोत, अपनी भव्यता, दिव्यता और विराट अलौकिक आध्यात्मिक आभा से युक्त इस आयोजन में यजमान और जनता पूरे उत्साह व श्रद्धा से भाग ले रहे है। इस अविरमरणीय आयोजन ने भक्तों का मन-मोह लिया है।

अतिरुद्र महायज्ञ का विराट मंडप एवं भागवत कथा का भव्य व विशाल पंडाल और संत-महात्माओं की दिव्य उपस्थिति व सान्निध्य से पूरा वातावरण वैदिक ऊर्जा और भक्ति रस में डूब गया है। यह आयोजन धर्म-जागरण, संस्कृति संवर्धन और वैश्विक कल्याण का महासंगम बन गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts