धारा लक्ष्य समाचार पत्र
देवघर। स्थानीय सर्राफ स्कूल मैदान में बाबा बैधनाथ धाम की पावन धरा पर धर्म, आस्था और श्रद्धा का भव्य व अनूठा संगम के बीच भारतवर्ष के जन कल्याण हेतू महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद जी महाराज के दिव्य संरक्षण में 108 कुण्डीय अतिरुद्ध महायज्ञ व श्री मदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का नौ दिवसीय भव्य आयोजन।
बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ पूरे उत्साह से किया जा रहा है। आध्यात्मिक प्रकाश से ओत-प्रोत, अपनी भव्यता, दिव्यता और विराट अलौकिक आध्यात्मिक आभा से युक्त इस आयोजन में यजमान और जनता पूरे उत्साह व श्रद्धा से भाग ले रहे है। इस अविरमरणीय आयोजन ने भक्तों का मन-मोह लिया है।
अतिरुद्र महायज्ञ का विराट मंडप एवं भागवत कथा का भव्य व विशाल पंडाल और संत-महात्माओं की दिव्य उपस्थिति व सान्निध्य से पूरा वातावरण वैदिक ऊर्जा और भक्ति रस में डूब गया है। यह आयोजन धर्म-जागरण, संस्कृति संवर्धन और वैश्विक कल्याण का महासंगम बन गया है।
