सीएचसी खैराबाद की टीम ने बच्चों का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया; डॉक्टर विजय सिंह ने कहा—समस्या हो तो तुरंत अस्पताल आएं, सरकारी उपचार ही सुरक्षित
धारा लक्ष्य समाचार शफीक अहमद
खैराबाद, सीतापुर। संकुल धरैंचा के कंपोजिट विद्यालय नेवादा देवमन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कैंप आयोजित किया गया। डॉक्टर विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची चिकित्सा टीम ने बच्चों की बारीकी से जांच करते हुए प्राथमिक वर्ग के 22 तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 60 बच्चों सहित कुल 82 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
जांच के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते तीन बच्चों को रेफर किया गया। टीम द्वारा बच्चों की लंबाई, वजन, आंख, दांत और अन्य सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए, जिसकी अभिभावकों एवं विद्यालय स्टाफ ने सराहना की।
प्रधानाध्यापक काज़िम हुसैन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभिभावक अक्सर बच्चों के स्वास्थ्य पर नियमित ध्यान नहीं दे पाते, जिसके कारण बीमारियाँ लंबे समय तक बनी रहती हैं। ऐसे स्वास्थ्य परीक्षण कैंप बच्चों के स्वास्थ्य और जागरूकता के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। उन्होंने स्वास्थ्य टीम के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार की पहल भविष्य में भी जारी रहनी चाहिए।
स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान डॉक्टर विजय सिंह ने अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा कि यदि किसी बच्चे को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत सरकारी अस्पताल आएं, जहाँ उचित व समुचित उपचार उपलब्ध है। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना योग्यता वाले फर्जी डॉक्टरों से इलाज कराना खतरनाक है और यह नई बीमारी को निमंत्रण देने जैसा है।
स्वास्थ्य टीम में डॉक्टर विजय सिंह, डॉक्टर शिवानी टंडन, स्टाफ नर्स जया तिवारी तथा विद्यालय स्टाफ से शशी शुक्ला, आरफा खातून, हुदा अमरीन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
