धारा लक्ष्य समाचार पत्र
603 सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित
जगदीशपुर/अमेठी।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को ब्लॉक परिसर जगदीशपुर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा एडिप योजना के अंतर्गत एक दिव्यांगजन सामाजिक अधिकारिता शिविर का भव्य आयोजन किया गया।
इस शिविर में कुल 296 पूर्व-चिन्हित लाभार्थियों को 603 सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किए गए।
शिविर में दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, फोल्डिंग व्हीलचेयर, बैसाखी, एल्बो बैसाखी, फोल्डिंग वॉकर, छड़ी, समायोज्य छड़ी, सुगम्य केन, रोलेटर, बीटीई कान मशीन, सीपी चेयर सहित कई सहायक उपकरण प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में विधायक सुरेश पासी, ब्लॉक प्रमुख राजेश विक्रम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरी, मुख्य विकास अधिकारी सचिन सिंह, खंड विकास अधिकारी अंजलि सरोज, दिव्यांगजन कार्यक्रम अधिकारी विकास मौर्य, सांसद प्रतिनिधि अनुपम पाण्डेय, प्रधानाध्यापक मान सिंह राठौर, रामहेत वैश्य, एस.के. रथ (नोडल अधिकारी, एलिम्को) राकेश पाण्डेय एलएमको समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
