Amethi UP : नेवादा कनू गांव के ग्रामीणों ने की संपर्क मार्ग बनवाने की मांग

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

संग्रामपुर/अमेठी। विकास खण्ड संग्रामपुर क्षेत्र के नेवादा कनू ग्राम सभा में संपर्क मार्ग बनवाएं जाने को लेकर ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराएं जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से यह करीब 50 मीटर संपर्क मार्ग जर्जर हालत में है, जिससे आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीण कल्लूराम प्रजापति, उपदेश प्रजापति, राम आसरे, संतोष शर्मा, सुरेश प्रजापति, उदयराज वर्मा, तुलसीराम प्रजापति, दिनेश प्रजापति, गौरव वर्मा, दमकल वर्मा, मोनू वर्मा और संगीता वर्मा ने बताया कि बारिश के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है। उन्होंने कहा कि संपर्क बन जाने से गांव के बच्चों, किसानों और आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस संपर्क मार्ग को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य आरंभ कराया जाए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts