Raybareli UP: अतिरिक्त कार्यभार व ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ ने भेजा ज्ञापन

जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली 

रायबरेली ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन विकास खंड राही के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को ज्ञापन भेजकर ग्राम पंचायत सचिवों पर थोपे जा रहे अतिरिक्त कार्यभार और ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य किए जाने का विरोध किया है। ज्ञापन जिला अधिकारी व खंड विकास अधिकारी राही के माध्यम से प्रेषित किया गया।

संगठन ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सचिवों को पहले से ही पंचायत कार्यालय के अध्यक्ष के रूप में अनेक जिम्मेदारियां निभानी होती हैं। इसके बावजूद राजस्व, शिक्षा, कृषि, वन, पशुपालन सहित कई विभागों के कार्य भी उन पर डाल दिए गए हैं, जो न तो व्यावहारिक हैं और न ही नियमानुसार। संघ ने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की भौगोलिक एवं तकनीकी परिस्थितियों को देखते हुए प्रतिदिन ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना संभव नहीं है।

हाल ही में 4 व 5 दिसम्बर को हुए परीक्षण में भी नेटवर्क की गंभीर समस्याएं सामने आईं, जिससे यह व्यवस्था लागू करना कठिन साबित हो रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि ग्राम सचिवों को उनके मूल दायित्वों तक सीमित रखते हुए विभिन्न विभागों का अतिरिक्त भार तत्काल प्रभाव से हटाया जाए, ताकि ग्राम स्तर पर विकास कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सकें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts