धारा लक्ष्य समाचार
रामकुमार गौतम बिहारीगढ़।
महाराष्ट्र निवासी परिवार की जमीन फर्जी दस्तावेज़ों से हड़पने वाला बड़ा गिरोह बेनक़ाब।
चार आरोपी गिरफ्तार दो कार और तीन मोबाइल बरामद-फर्जी आधार, पैन और कूटरचित बैनामों का खेल उजागर। मामला तब सामने आया जब मुंबई निवासी रोहित दर्शन भल्ला ने शिकायत दी कि उनके मामा सुभाष चन्द्र बसन्धरा की जमीन को फर्जी हस्ताक्षर, फर्जी आधार-पैन और कूटरचित विक्रय पत्र तैयार कर किसी और के नाम बेच दिया गया-जांच में सामने आया कि गिरोह जमीन मालिक की पहचान बदलकर, फर्जी कागजात बनवाकर और किसी अन्य व्यक्ति को असली मालिक बनाकर तहसील में पूरा बैनामा करा देता था।
एस एस पी के निर्देश पर बनी टीम ने शुक्रवार को दबिश देकर मांगेराम, मोहित उर्फ मोनू, इसरार और जुल्फकार त्यागी को गिरफ्तार किया-अभियुक्तों से 02 कारें (ब्रेज़ा व स्पार्क) और 03 मोबाइल फोन बरामद हुए- पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे बाहर रहने वाले मालिकों की जमीनें टारगेट कर फर्जी पहचान बनाकर बेच देते थे।
-गिरोह में कुल 8 सदस्य शामिल बताए गए हैं- एसपी देहात सागर जैन ने बताया पकड़े गए अभियुक्त इसरार व अन्य के खिलाफ कई गंभीर मुकदमे भी दर्ज मिले हैं- पुलिस अब गिरोह के बाक़ी सदस्यों की तलाश में जुटी है।
