धारा लक्ष्य समाचार राजकुमार सैनी
छुटमलपुर।ठेकेदारों के हौसले इतने बुलंद हो गए है की विभाग को भी गुमराह करते हुए बिना अनुमति के ही सागवान के भारी पेड़ो को काट डाला है यु तो बताया जा रहा है की शिवालिक रैंज के सबरीपुर गाँव में 8 पेड़ का एक परमिट जारी किया गया था और 14 पेड़ सुरक्षित दिखाए गए थे लेकिन ठेकेदार का दुवारा सभी पेड़ो को साफ कर दिया गया बताया तो ये भी गया है ।
की एक ठेकेदार कर दुवारा दो रात लगातार बेश कीमती सागवान पर कुल्हाडा चलता रहा भेद तो तब खुला जब एक सागवान से भरी पिकअप चौकी मुजफ्फराबाद के दुवारा पकड़ ली गई और इसकी जानकारी उच्च अधिकारियो को दी गई उच्च अधिकारियो को जानकारी मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया इस घटना को देखते हुए रैंजर लवकुमार मौके पर पहुंचे पहले तो वहाँ पहुंचे जहाँ 8 पेड़ की परमिशन थी और 14 पेड़ सुरक्षित दिखाए गए थे।
लेकिन वहाँ पर सभी पेड़ साफ मिले वही ठेकेदार का कुल्हाडा यही नहीं रुका इससे हटकर भी ठेकेदार के दुवारा भारी संख्या में पेड़ काटे गए जिससे कुछ जड़े तो रैंजर लवकुमार को मौके पर मिली और कुछ अन्य को जेसीबी के दुवारा खुदवाकर ठिकाने लगा दिया गया था वही मौके पर पत्तों से भरा एक ट्रेला भी विभाग को मिला ठेकेदार के दुवारा हिम्मत दिखाते हुए एक और अन्य खेत को भी निशाना बनाया गया जिसमे जड़े निकालकर जुताई की हुई थी।
लेकिन कुछ जड़े वहाँ भी मौजूद मिली लेकिन रैंजर लवकुमार ने मौके पर पहुँचकर मैप के दुवारा वहाँ पेड़ खडे होने की पुष्टि की और वही विभागीय क्षेत्र अधिकारी से एफ•आई•आर दर्ज करने के आदेश मौखिक रूप से दिया वही चौकी से सागवान से भरी पिकअप अपने कब्जे में लेते हुए मोहोण्ड ले जाकर पिकअप व ट्रेले को सीज किया गया है ।
यु तो सबूत के तोर पर जेसीबी की वीडियो भी रैंजर साहब को शॉप दी गई है अब देखना ये है की विभाग इसमें क्या कार्यवाही करता है सबूत के बाद भी जेसीबी पकड़ी जाएगी या नहीं या पूरा मामला ऐसे ही लीपापोती कर रफा दफा कर दिया जाएगा क्योंकी इतने बड़े पैमाने पर पेड़ो का कटान का होना और दो रात लगातार ठेकेदार का कुल्हाडा चलना वही दिनमे भी कटान होना कही ना कही विभाग के संरक्षण की और इसारा करता है ।
क्योंकि इस पूर्व हाल ही मे जीवाला क्षेत्र मे भी सागवान का ही कटान किया गया था उसमे भी विभाग को कटान होने के बाद ही पता चला था जिसकी विभाग के दुवारा जुर्माना काटना बताया गया था जो एक जाँच का विषय है।
