Amethi UP : शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी ने पांच गौशालाओं का किया निरीक्षण

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

चारा,पानी और साफ–सफाई की व्यवस्थाएं मिली संतोषजनक

संग्रामपुर/अमेठी। अमेठी मे शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी सुशील कुमार ने शुक्रवार को पाँच गौशालाओं का निरीक्षण किया। इनमें संग्रामपुर विकास खण्ड की तीन जिनमें ठेंगहा, इटौरी और बनवीरपुर तथा अमेठी विकास खण्ड की दो जिनमें महमूदपुर और परसावा की गौशालाएं शामिल है।

अमेठी और संग्रामपुर विकास खण्ड की पाँचों गौशालाओं में निरीक्षण के दौरान चारे, पानी एवं साफ–सफाई की व्यवस्था सही पाई गई। बढ़ती ठंड को देखते हुए नोडल अधिकारी ने सभी गौशालाओं के केयरटेकरों को गौवंश के लिए उचित गर्माहट एवं सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि शासन स्तर से गौवंश संरक्षण को प्राथमिकता दी जा रही है और सभी गौशालाओं में नियमित निगरानी जारी रहेगी। इसी कड़ी में आज मेरे द्वारा पांच गौशालाओं का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उनके साथ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार पाण्डेय, पशु धन प्रसार सुशील कुमार, पैरावेट विकास सिंह, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts