धारा लक्ष्य समाचार पत्र
संग्रामपुर/अमेठी। विकास खण्ड संग्रामपुर क्षेत्र के जोगापुर अम्मरपुर निवासी शहीद सीआरपीएफ जवान केदारनाथ मिश्र की छोटी पुत्री सुषमा मिश्रा का विवाह वृहस्पतिवार को हर्षोल्लास के बीच संपन्न हुआ। शादी समारोह में सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान बड़ी संख्या में पहुँचे और पिता का दायित्व निभाते हुए दुल्हन के सिर पर चुनरी थामकर ‘साया’ की रस्म पूरी की। उनकी उपस्थिति से पूरा माहौल भावुक हो उठा।
शहीद केदारनाथ मिश्र (एफ.एन.-850809737, एचसी/जीडी) 17 अगस्त 2006 को जम्मू-कश्मीर के लाल चौक के पास गश्त के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनके बलिदान को आज भी क्षेत्र के लोग गर्व से याद करते हैं।
शहीद की पत्नी उषा मिश्रा परिवार का दायित्व निभा रही हैं। बड़ी पुत्री पुष्पा की शादी पहले ही हो चुकी है। चार दिसंबर को छोटी पुत्री सुषमा का विवाह कुलदीप शुक्ला, निवासी वार्ड नंबर 10, पूरे मानसिंह, हरखपुर, गौरीगंज (अमेठी) से हुआ। परिवार में अभी एक पुत्र शशिकांत मिश्र भी है, जो अविवाहित है।
विवाह समारोह में सीआरपीएफ जवानों ने पारंपरिक रस्मों में भाग लिया और संगठन की ओर से चेक/उपहार भी भेंट किए। अधिकारियों ने कहा कि शहीद परिवार हमारी जिम्मेदारी है। शहीद की बेटी हमारी बेटी है।
चाचा राम किशन मिश्र ने सीआरपीएफ की ओर से निभाए गए दायित्व की सराहना की। सीआरपीएफ जवानों ने शहीद साथी जवान केदारनाथ मिश्र को श्रद्धांजलि देते हुए नवदंपती के सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।
