Barabanki Uttar Pradesh: कंपोजिट विद्यालय मलूकपुर में स्टेशनरी पाकार खिल उठे बच्चों के चेहरे

धारा लक्ष्य समाचार 

सतीश कुमार बाराबंकी। ,शिक्षा क्षेत्र देवा के कंपोजिट विद्यालय मलूकपुर में नवनिर्माण युवा ब्रिगेड युवा सामाजिक संगठन के तत्वावधान में लगातार किये जा रहे सामाजिक कार्यक्रमों के क्रम में बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर शिक्षा के लिए खासकर महिलाओं के लिए शिक्षा के द्वार खोलने वाली क्रांति ज्योति माता सावित्री बाई फुले की स्मृतियों को आगे बढ़ाने के प्रयास का संकल्प लेकर क्रांति ज्योति माता सावित्री बाई फुले प्राथमिक शिक्षा प्रोत्साहन मुहिम को आगे बढ़ाते हुए कंपोजिट विद्यालय मलूकपुर में बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित कर संपन्न किया गया!

कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के सभी बच्चों को आवश्यक शिक्षण सामग्री वितरित हुई,

साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सौरभ वर्मा,व विशिष्ट अतिथि डॉ मीनू वर्मा के साथ संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने विद्यालय इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सीता वर्मा एवं स्टाफ के साथ विद्यालय परिसर में कार्यक्रम के उपरांत मिशन हरियाली के संयोजक पर्यावरण प्रेमी विजय सिंह द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें विद्यालय परिसर में डॉ सौरभ वर्मा एवं डॉक्टर मीनू वर्मा की उपस्थिति में सभी ने मिलकर एक-एक पौधा रोपित किया!

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पर्यावरण प्रेमी विजय प्रताप सिंह,विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सीता वर्मा संगठन के महासचिव सूरज वर्मा जिलाध्यक्ष शिवा यादव,अमन वर्मा,प्रशांत यादव,शुभांशु कनौजिया,ऋषभ भारती,अंकुर यादव,आशुतोष वर्मा,विद्यालय की कर्मठ शिक्षिका रिचा चौधरी, दीपाली द्विवेदी,शिक्षामित्र पवन सिंह आदि विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts