Barabanki Uttar Pradesh: डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच द्वारा ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

धारा लक्ष्य समाचार सतीश कुमार बाराबंकी

भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस (6 दिसम्बर) के अवसर पर, डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भवन नाथ पासवान ने दिल्ली में बाबा साहेब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

26, अलीपुर रोड मेमोरियल परिसर में नमन

श्री भवन नाथ पासवान ने नई दिल्ली स्थित ऐतिहासिक 26, अलीपुर रोड, डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल परिसर पहुँचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यह वह पवित्र स्थल है जहाँ बाबा साहेब ने अपने जीवन के अंतिम क्षण व्यतीत किए थे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बाबा साहेब के त्याग, संघर्ष और राष्ट्र निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया।

श्री पासवान ने किया बाबा साहेब के आदर्शों का स्मरण

इस अवसर पर, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पासवान ने कहा डॉ. अम्बेडकर केवल एक व्यक्ति नहीं थे, बल्कि वह एक विचारधारा थे। उन्होंने देश के शोषित, वंचित और पिछड़े वर्ग को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अथक प्रयास किए। आज जब हम बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, तब हमें उनके ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो’ के संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए। देश की एकता, समानता और न्याय की रक्षा के लिए उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं।”

राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता पर ज़ोर

श्री पासवान ने मंच के उद्देश्य को दोहराते हुए कहा कि डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच देश में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने और बाबा साहेब के सिद्धांतों के अनुरूप एक न्यायपूर्ण समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे जाति, धर्म और वर्ग के भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्र की एकता को मज़बूत करें।

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मंच के कई राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता और दिल्ली के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts