धारा लक्ष्य समाचार
सतीश कुमार बाराबंकी सरकार ने पानी की तरह पैसे खर्च कर वन विभाग ने जिस प्रकार बृहद वृक्षारोपण किया अब ठीक उसी प्रकार प्रतिबंधित पेड़ों का सफाया करवाया जा रहा है एक दो नहीं बल्कि पांच दर्जन से अधिक पेड़ों पर एक साथ आर चलाया जा रहा है मामला बाराबंकी जनपद के बाराबंकी सदर रेंज के अंतर्गत आने वाले मसौली थाना क्षेत्र के नौबस्ता गांव का है जहाँ बीते तीन दिनों से लगातार प्रतिबंधित प्रजाति आम के पेड़ों का बड़ी मात्रा में कटान करवाया जा रहा है और इस कटान के संबंध में वन विभाग के रेंज से लेकर डिवीजन तक के अधिकारी अलग-अलग बयान बाजी कर रहे हैं और यह बताया जा रहा है कि इस कटान का परमिट जारी किया गया है।
क्षेत्रीय वन दरोगा सतीश मिश्रा ने बताया कि कटान का परमिट जारी किया गया है30-30 करके जिसमें दो बार में कुल 60 पेड़ों का परमिट जारी हुआ है तो वहीं वन क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 35 -35 पेड़ों का दो बार में परमिट जारी हुआ है इस प्रकार कुल 70 पेड़ों का परिमित जारी होना बताया गया है वही जब यह बताया गया कि35 पेड़ों का एक साथ परमिट कैसे जारी हो गया तब उन्होंने बताया कि डीएफओ साहब चाहे तो कुछ भी असंभव नहीं है ।
क्योंकि डीएफओ साहब के आदेश पर ही .70 पेड़ों का परमिट दो बार में जारी किया गया है वन विभाग के अधिकारियों की बयान बाजी से यह स्पष्ट हो जा रहा है कि सब कुछ इन्हीं के इशारे पर किया जा रहा है और वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को यह नहीं पता कि प्रतिबंधित पेड़ों का परमिट जारी करने के लिए उन्होंने कुल कितने पेड़ों की रिपोर्ट लगाकर अपनी संस्तुति प्रस्तुत की है।
क्योंकि वन क्षेत्राधिकारी 70 पेड़ का परमिट जारी होना बता रहे हैं और इन्हीं का वन दरोगा 60 पेड़ का परमिट जारी होने की बात बता रहे हैं आखिर कौन सही और कौन गलत बता रहा है यह तो अब डीएफओ साहब ही बता पाएंगे ।
