धारा लक्ष्य समाचार पत्र
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शनिवार को बाराबंकी जिले के सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र स्थित पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आरपी सिंह के आवास पर आयोजित भंडारे में शामिल हुए। यह भंडारा सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन आयोजित किया गया था। बताया गया कि डिप्टी सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के तौर पर कार्यक्रम में पहुंचे थे।
यह आयोजन पूरेबला मजरे ढेढिया गांव में हुआ था, जहां 29 नवंबर से कथा चल रही थी। कथा के आयोजक रमेश प्रताप सिंह, पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह और अयोध्या धाम से पधारे कथावाचक सत्यम महाराज ने डिप्टी सीएम पाठक को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
भंडारे में शामिल होने के बाद डिप्टी सीएम पाठक मीरापुर स्थित क्षेत्रीय विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत के आवास पर पहुंचे। उन्होंने विधायक के दिवंगत भाई मिथिलेश रावत को पुष्पांजलि अर्पित की। मिथिलेश रावत का हाल ही में इटावा जनपद में एक सड़क हादसे में निधन हो गया था।
इस अवसर पर राज्यमंत्री सतीश शर्मा, एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, जिलाध्यक्ष राम सिंह, एमएलसी अवनीश सिंह, इंस्पेक्टर कोठी अमित सिंह भदौरिया, हैदरगढ़ समीर सिंह, एसडीएम राजेश विश्वकर्मा, अगंद सिंह, राजेंद्र सिंह, नरसिंह, दुष्यंत सिंह, सुरेश सिंह, सर्वेश सिंह, रवि सिंह और यशवर्धन सिंह सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।
