मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किए काल भैरव व काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार की शाम कैंट स्टेशन एवं टाउनहॉल पर बनाये गये शेल्टर होम का निरीक्षण किया। उन्होंने शेल्टर होम में अलाव जलवाने के साथ ही वहां पर रहने वालों के लिए शौचालय, साफ-सफाई के साथ ही बिस्तर व कम्बल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने पूछा कुशलक्षेम

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि ठंडी के दौरान खुले आसमान कोई भी सड़क किनारे न सोए। ऐसे निराश्रित लोगों को शेल्टर हाउस में रहने की व्यवस्था प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाय। इस दौरान उन्होंने शेल्टर हाउस में रहने वालों से उनका कुशलक्षेम पूछते हुए कोई कमी न होने के बाबत भी जानकारी ली। लोगों ने समुचित व्यवस्था होने पर प्रसन्नता जाहिर की।

सीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव का किया दर्शन-पूजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री कालभैरव मंदिर एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में उन्होंने निर्देशित किया कि मंदिर में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए कि महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों को दर्शन पूजन के दौरान बेहतर सुविधा मिल सके और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts