आठ लेन का शानदार कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे तैयार, आधे घण्टे में अब पहुंचेंगे लखनऊ से कानपुर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे और हाईवे पर काम चल रहा है. आने वाले समय में प्रदेश की रोड कनेक्टिविटी और बेहतर होने वाली है. कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आ रही है. सब कुछ ठीक रहा तो इसी साल यह लोगों के लिए खुल जाएगा।

लखनऊ और कानपुर के लोगों को इसका खास फायदा मिलेगा. इस एक्सप्रेसवे के बनने से दोनों शहरों का सफर ही सुगम नहीं होगा बल्कि जाम के झाम से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे 8 लेन का होगा. पहले इसे 6 लेन का बनाने की योजना थी. यह दोनों शहरों के बीच की दूरी को तय करने में लगने वाले समय को घंटों से मिनटों में कर देगा. अभी यात्रा में जहां 3 घंटे लगते हैं तो यह घटकर 45 मिनट तक रह जाएगा

लखनऊ-कानपुर रोड पर एक्सप्रेसवे लखनऊ के शहीद पथ से शुरू होगा. यह नवाबगंज को बंथरा, बनी, दतौली कांठा, तौरा, नेओरना, अमरसास और रावल के जरिए कानपुर से कनेक्ट होगा।

लखनऊ और कानपुर एक्‍सप्रेसवे की लंबाई 63 किलोमीटर है. इसमें 18 किलोमीटर एलिवेटेड और 45 किलोमीटर ग्रीन फील्ड रूट तैयार किया जा रहा है. इस प्रोजेक्‍ट में तीन बड़े पुल, 28 छोटे पुल, 38 अंडरपास और छह फ्लाईओवर9 का निर्माण कार्य भी तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts