भारत को विकसित भारत बनाने में लखपति दीदियों की अहम भूमिका होगी-शिवराज सिंह चौहान

76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश की लखपति दीदियों के साथ केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संवाद

नई दिल्ली। केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पुनीत अवसर पर अपने दिल्ली आवास पर मध्य प्रदेश से पधारी लगभग दो सौ लखपति दीदियों से संवाद कर उनके अनुभव और विचार प्राप्त किए। इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के संकल्प के अनुसार भारत को विकसित भारत बनाने में लखपति दीदियों की अहम भूमिका होगी।

इस आत्मीय आयोजन में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा उद्देश्य केवल दीदियों को लखपति बनाना ही नहीं, बल्कि उन्हें इन्हें मिलेनियर दीदी और करोड़पति दीदी बनाना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत को विकसित भारत बनाने में लखपति दीदियों की अहम भूमिका होगी और ये दीदियां राष्ट्र निर्माण की एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। श्री शिवराज सिंह ने कहा कि मेरे मन में विचार है कि मेरी बहनों की आंखों में आंसू न रहे, चेहरे पर सदा खुशियां रहें।

यह भी पढ़ें:भाजपा प्रशासन तंत्र के दुरूपयोग से मिल्कीपुर में गड़बड़ी करने की बना रही रणनीति-अखिलेश यादव

उन्होंने सभी दीदियों से आग्रह किया कि आप सभी मिलकर गरीबी मुक्त गांव के प्रधानमंत्री जी के संकल्प को साकार करेंगी, ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है।

शिवराज सिंह ने कहा कि आज हम जहां है, वहां से काफी आगे बढ़ना है। आप बहनें लक्ष्मी जी, सरस्वती जी, दुर्गा जी का रूप है। हम तय कर लें तो दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं है। दीदियों को अकेले ही नहीं, बल्कि सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना है।

शिवराज सिंह ने कहा कि मैं मंत्री के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हृदय से आभारी हूं कि ग्रामीण मंत्रालय के रूप में बहनों की गरीबी दूर करने का सौभाग्य मुझे मिला है। मध्य प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना बेटियों को सशक्त करने की कड़ी थी, जो 2006 में बनाई थी। हमारा भाव था कि बेटी मध्यप्रदेश की धरती पर पैदा हो तो लखपति पैदा हो।

आज 50 लाख से ज्यादा लाडली लक्ष्मी बेटियां मध्यप्रदेश की धरती पर हैं, जो लखपति हैं। उनमें से कई तो ऐसी बेटियां थीं, जिनको मैंने गोद में खिलाया था। आज वे छोटी छोटी बेटियां कॉलेज में पढ़ने लगी हैं। और आज जब वो मुझे मामा मामा कह कर पुकारती हैं, तो मेरा रोम रोम पुलकित हो जाता है। लगता है कि जैसे मेरा जीवन धन्य हो गया। ऐसी एक नहीं, अनेकों योजनाएं बनाने का सौभाग्य आपके आशीर्वाद से मुझे मिला है। लाडली लक्ष्मी हो, कन्या विवाह हो, बहनों के लिए स्टाम्प शुल्क में कमी हो या अन्य।

यह भी पढ़ें:यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रशस्ति पत्र व मेडल लगाकर किया सम्मानित

उन्होंने कहा कि बेटी को पहले बोझ मानते थे, इसलिए कि शादी में दहेज का इंतजाम कौन करेगा। इसलिए मां भी कई बार ये सोचती थी कि बेटा पैदा हो, बेटी पैदा ही न हो। इस स्थिति से उबारने के लिए, विवाह बोझ न बने इसलिए मुख्यमंत्री कन्यादान जैसी योजना उस समय बनी। बहनें और आगे काम करे, पंच बनें, सरपंच बनें। जनपद में, जिला पंचायत में, नगर निगम में जाएं मेयर बने, इसलिए स्थानीय निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण शुरू किया, जिससे कि बहने चुनाव लड़ें। इससे कई बहनें मेयर बनी।
कई बहनें जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। कई जनपद की अध्यक्ष हैं। प्रधानमंत्री जी को बहुत बहुत धन्यवाद क्योंकि अब आने वाले समय में लोकसभा और विधानसभाओं में भी कम से कम 33 प्रतिशत बहनें ही चुनाव लड़ेंगी। बिना इसके हम आगे नहीं बढ़ सकते। चुनाव लड़ने के नतीजे से कई बहनों को घर से बाहर निकलने का मौका मिला। बाहर निकलकर उन्होंने चुनाव जीते और कई बड़े बड़े काम किए।

यह भी पढ़ें:यूपी में पांच हजार महिलाओं की संविदा पर कंडक्टर के पद पर होगी भर्ती

शिवराज सिंह ने कहा कि लखपति का सफर करोड़पति तक ले जाना है। ये मेरा सपना है और प्रधानमंत्री जी का संकल्प भी है। आज हम ये तय करें कि अपने गांव में किसी बहन को गरीबी में नहीं रहने देंगे। हम अकेले आगे नहीं बढ़ेंगे। वे बहनें जो आज पैसा नहीं कमा रही है। वे बहनें जो गरीबी की जिंदगी जी रही है। जो आज परेशानी में हैं।

उन बहनों को भी आजीविका मिशन के माध्यम से रास्ता दिखाना है। स्वयं सहायता समूह में शामिल करना है। और जो समूह आर्थिक गतिविधियों में नहीं है उनकी आर्थिक गतिविधियां चालू करवाना है जिससे उनकी आमदनी भी बढ़े। इसके लिए कई तरह के काम करेंगे।विदिशा में एक भाग्योदय नामक संगठन बना है। उसमें करीब 6 हजार बहनें जुड़ी हैं जो दूध के काम कर रही हैं। अब हम उन्हें 6 हजार से 60 हजार करेंगे। विदिशा, रायसेन, सीहोर, ऐसे करके धीरे धीरे सब जगह फैलायेंगे।

मंत्री  शिवराज सिंह ने मंत्रालय की तरफ से दीदियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए और गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts