Barabanki UP:जन समस्याओं को लेकर चिंतित अतुल सिंह रावत ने किया जलसक्त मंत्री से पुलिया निर्माण की मांग

धारा लक्ष्य समाचार

गांव की जन समस्याओं से जलसक्ति मंत्री को अवगत कराते हुए जिला प्रतिनिधि भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा जनपद बाराबंकी के अतुल सिंह रावत ने क्षेत्र की जन समस्याओं से माननीय जल शक्ति मंत्री को अवगत कराया बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ तहसील के अंतर्गत बारा रजबहा से संबंधित ग्राम शिवपुर मजरे त्रिवेदीगंज पर जन समस्याओं को लेकर पुलिया का चौड़ीकरण कराए जाने के संबंध में भाजपा नेता अतुल सिंह रावत ने माननीय जल शक्ति मंत्री को एक पत्र देकर अवगत कराया श्री रावत ने अपने पत्रांक संख्या 410/2025के द्वारा यह अवगत कराया कि प्रार्थी अतुल सिंह रावत पार्टी का एक कर्मठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता है।

प्रार्थी की ग्राम पंचायत त्रिवेदीगंज मजरे शिवपुरी में लगभग700 लोगों की आबादी निवास करती है जिनके आवागमन के लिए बारा रजबहा पर केवल 2 फीट की पुलिया बनी है जो काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी है क्षतिग्रस्त अवस्था में है जिससे उक्त गांव की आबादी पूर्ण रूप से प्रभावित है जिसका निर्माण करवाया जाना अत्यन्त आवश्यक है गांव की संपूर्ण आबादी प्रार्थी के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चली आ रही है ।

और जिनकी जन समस्याओं को लेकर माननीय जी की सेवा में आया हूं ग्रामीणों की समस्याएं इतनी जटिल हैं यदि कोई आकस्मिक आवश्यकता पड़ जाए तो ग्रामीणों की सेवा तक एंबुलेंस का पहुंचना नामुमकिन है इस स्थिति में माननीय जी का ध्यान पुलिया की तरफ आकर्षित करवाना चाहता हूं साथ ही प्रार्थी ने समस्याओं से जिला अधिकारी बाराबंकी तथा अधिशासी अभियंता शाखा सहायक खण्ड 28 हैदरगढ़ बाराबंकी को भी अवगत कराया ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts