हवाई सर्वेक्षण में सीएम योगी ने अयोध्या में देखा श्रद्धालुओं का सैलाब

अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि देखते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

लखनऊ। महाकुंभ के शुभारंभ के साथ ही प्रयागराज में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। यहां से बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या और काशी में भी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह ने गोरक्षपीठ में टेका मत्था

बीते कुछ दिनों से अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है। देश-विदेश से लाखों की संख्या में भक्त प्रतिदिन श्री रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए मुख्यमंत्री लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

हवाई सर्वेक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने, यातायात को सुचारू बनाए रखने और सुविधाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद है, जिससे भक्तों को बिना किसी कठिनाई के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts