नक्सल एनकाउंटर: पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर, दो जवान बलिदान

रायपुर। बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। जिसमें पुलिस सुरक्षा बल ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 31 नक्सलियों को मार गिराया है। एनकाउंटर में दो जवान बलिदान हो गए और दो जवान घायल भी हुए हैं। घायल जवानों को निकालने के लिए जगदलपुर से एमआई-17 हेलीकॉप्टर रवाना किया गया है। बस्तर संभाग के आईजीपी सुंदर राज ने एनकाउंटर की पुष्टि की है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है।

बताते चले कि यह एनकाउंटर बीजापुर जिले में महाराष्ट्र सीमा से लगे नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों और जवानों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। अभी भी अन्य नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। बीजापुर डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है। आईजी ने बताया कि नक्सलियों के बड़ी संख्या में जमा होने की सूचना मिली थी, इसके बाद मौके पर फोर्स रवाना की गई है। सुबह से ही रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। बताया जा रहा है कि इस नक्सल ऑपरेशन में नक्सलियों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें:दिल्ली में नहीं चला राहुल-प्रियंका का जादू , कांग्रेस का नहीं खुला खाता

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts