कौन हैं बिजयंत पांडा, जिसने  हिला दीं अरविंद केजरीवाल की चूलें

नई दिल्ली।  दिल्ली में 27 साल बाद  बीजेपी की सत्ता आयी है। दिल्ली में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की भूमिका साथ  एक ऐसा चेहरा सामने आया है,जो बीजेपी में थे तो जरूर लेकिन दिखते नहीं थे। वह शख्स ओडिशा के केंद्रपड़ा सीट से लोकसभा के सांसद बैजयंत पांडा को हाल ही में दिल्ली बीजेपी का प्रभारी नियुक्त किया गया था। हाल ही में बैजयंत पांडा की कुशल रणनीति की वजह से ही ओडिशा में 24 साल से जमी-जमाई नवीन पटनायक की सरकार का अंत हो गया था।

इस चेहरे के बारे में कहा जा रहा है कि उस शख्स ने देश में 24 साल से जमे एक मुख्यमंत्री को जड़ से उखाड़ फेंका था। अब उसी शख्स के नेतृत्व में दिल्ली में 10-11 साल से जम के तरह जम गई आप सरकार को भी उखाड़ दिया

यह भी पढ़ें:दिल्ली में नहीं चला राहुल-प्रियंका का जादू , कांग्रेस का नहीं खुला खाता

दिल्ली के पिछले नगर निगम चुनाव में भी बिजयंत पांडा ने ही बीजेपी की इज्जत बचाई थी। सभी लोग मान रहे थे कि बीजेपी की हालत खराब हो जाएगी, लेकिन पांडा की कुशल रणनीति की वजह से बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर दी। अब दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद उनका झंडा एक बार फिर से बीजेपी में बुलंद होने वाला है। बीजेपी ने हरियाणा जीत के बाद बैजयंत पांडा को दिल्ली विधानसभा का चुनाव प्रभारी और गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग को सहप्रभारी बनाया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts