बजाज ऑटो नीदरलैंड इकाई में करेगी 15 करोड़ यूरो का निवेश

नई दिल्ली। वजाज ऑटो लिमिटेड के निदेशक मंडल ने नीदरलैंड स्थित अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई वजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स बीवी में 15 करोड़ यूरो (1,364 करोड़ रुपये) तक के निवेश को मंजूरी दे दी है। कंपनी शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना वताया कि निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में वजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स वीवी, नीदरलैंड (वीए आईएच वीवी) में 15 करोड़ यूरो तक का निवेश करने की मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने कहा कि यह निवेश इक्विटी पूंजी, वरीयता पूंजी, ऋण – ‘परिवर्तनीय या अन्यथा’ के रूप में हो सकता है। 31 मार्च 2026 तक कोष की जरूरतों के आधार पर पूंजी निवेश एक या अधिक किस्तों में किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने “निवेश अवसरों” के वारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी लेकिन यह मंजूरी ऐसे समय में मिली है, जव वजाज ऑटो वित्तीय संकट से जूझ रही ऑस्ट्रियाई वाइक विनिर्माता कंपनी केटीएम एजी को बचाने की कोशिश कर सकती है। केटीएम एजी न्यायिक पुनर्गठन के दौर से गुजर रही है।

यह भी पढ़ें:सोना 700 व चांदी 300 रुपये फिसली

वीएआईएच वीवी वजाज ऑटो की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है, जो निवेश कारोवार में सक्रिय है। वीए आईएच वीवी के जरिये बजाज ऑटो के पास ऑस्ट्रिया में उसकी सहयोगी कंपनी पियरर बजाज एजी (पीवीएजी) में 49.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है। पीवीएजी में शेष नियंत्रक हिस्सेदारी पियरर इंडस्ट्री एजी के पास है। पीवीएजी की अपनी अनुषंगी कंपनी पियरर मोविलिटी एजी (पीएमएजी) (जो केटीएम एजी की होल्डिंग कंपनी है) में लगभग 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts