सीएम योगी के कड़े तेवर:अभियान चलाकर महाशिवरात्रि से होली तक धर्मस्थलों से  लाउडस्पीकर तुरंत उतरवाएं

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने महारशिवरात्रि से होली, रमजान, जैसे त्योहारों के शांतिपूर्वक आयोजन को लेकर अधिकारियों संग बैठक की। सीएम ने साफ कहा कि जन आस्था को पूरा सम्मान है लेकिन अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी।धर्मस्थलों से अवैध लाउडस्पीकर बजाए जाने की जानकारी मिल रही है, इसके खिलाफ फौरन एक्शन लिया जाए।

‘आस्था का सम्मान लेकिन अराजकता स्वीकार नहीं’

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों को लेकर लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। धार्मिक परंपरा- आस्था को सम्मान दें, लेकिन अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी। संदिग्ध लोगों पर नजर रखें. परंपरा के खिलाफ किसी नए आयोजन को अनुमति न दी जाए। इसके अलावा धार्मिक स्थलों के बाहर भीख मांगने वालों को नियोजित किया जाए।

धर्मस्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर पर हो एक्शन

सीएम ने अधिकारियों संग बैठक में कहा, कई क्षेत्रों से धर्मस्थलों से अवैध लाउडस्पीकर बजाए जाने की शिकायत मिल रही है। इस पर फौरन एक्शन लेने की जरूरत है। धर्मस्थल परिसर से बाहर लाउडस्पीकर की आवाज नहीं आनी चाहिए। यदि ऐसा होता है तो नोटिस दें, समन्वय से लाउडस्पीकर उतरवाएं।अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें:योगी का दावा:2029 तक एक ट्रिलियन डॉलर होगी यूपी की अर्थव्यवस्था

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts