सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1150 रुपये टूटकर  88200 रुपये प्रति 10 ग्राम

नई दिल्ली । बैश्विक बाजारों में सुस्ती के रुख के बीच बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1150 रुपये टूटकर  88200 रुपये प्रति ग्राम 10 ग्राम रह गयी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1150 रुपये टूटकर 87800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसका पिछला बंद भाव 88950 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी की कीमत 1000 रुपये की गिरावट के साथ 98400 रु पये प्रति किलोग्राम रह गई‚ जबकि इसका पिछला बंद भाव 99500 रु पये प्रति किलोग्राम था। बुधवार को ‘महाशिवरात्रि’ के अवसर पर सर्राफा बाजार बंद थे।

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा‚ ‘एमसीएक्स में बिकवाली के कारण सोने की कीमतों में कमजोरी देखी गई‚ जहां सोने की कीमत 85 500 रुपये तक गिर गई। अगर एमसीएक्स पर सोना ८४‚८०० रु पये के स्तर तक आता है‚ तो और भी कमजोरी आ सकती है।’ त्रिवेदी ने कहा कि बाजार प्रतिभागी आगे के संकेतों के लिए शुक्रवार को कोर पीसीई (व्यक्तिगत उपभोग व्यय) मूल्य सूचकांक के आंकड़ों पर बारीकी से नजर रखेंगे।

विदेशी बाजारों में‚ अप्रैल डिलिवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा २३.१० डालर प्रति औंस गिरकर २‚९०७.५० डालर प्रति औंस रह गया। इसके अलावा‚ हाजिर सोना २‚९०० डालर के स्तर से नीचे फिसल गया और इसकी कीमतें २‚८९२.९५ डालर प्रति औंस पर आ गइÈ। अबन्स होल्डिंग्स के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा‚ ‘शुल्क संबंधी चिंताओं के कारण डालर में तेजी आने से सोने की कीमतों में एक और रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सुधार हुआ‚ लेकिन सुरक्षित निवेश की मांग मजबूत बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:सीएम योगी की सौगात: महाकुम्भ में लगे स्वच्छताकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को 10 हजार रुपए अतिरिक्त बोनस

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts