गाजा में युद्ध विराम के बाद से 137 फिलिस्तीनियों की मौत

गाजा। गाजा में हमास के साथ संघर्ष विराम समझौते के प्रभावी होने के बाद से इस्राइली हमलों में 137 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। यह जानकारी हमास द्वारा संचालित सरकारी मीडिया कार्यालय प्रमुख सलामा मारूफ ने दी। मारूफ ने कहा कि कि पिछले 10 दिनों में इस्राइली बलों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन तेज कर दिया है, जिसमें मंगलवार को गाजा शहर के दक्षिण में पांच लोगों की हत्या भी शामिल है |

अधिकारी के अनुसार, इन हत्याओं में ड्रोन द्वारा निशाना बनाए गए दो भाई भी शामिल है, जिससे 19 जनवरी को शांति समझौते के प्रभावी होने के बाद से अब तक मारे गए फिलिस्तीनियों की कुल संख्या 137 हो गई है, जिनमें राफा शहर में मारे गए 52 लोग भी शामिल है।

मारूफ ने इस्राइल पर सैन्य कार्रवाई और आर्थिक नाकेबंदी के माध्यम से फिलिस्तीनी आवादी पर दवाव बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस्राइल घेराबंदी को कड़ा कर रहा है और लोगों को वुनियादी आवश्यकताओं तक पहुंच से वंचित कर रहा है, जबकि नागरिकों की निर्मम हत्या जारी है।

पीड़ितों में महिलाएं और वच्चे शामिल हैं, जो इस्राइली सेना के लिए कोई ख़तरा नहीं थे। अधिकांश लोग उस समय मारे गए जव वे अपने घरों का निरीक्षण कर रहे थे। मारूफ ने अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों से हस्तक्षेप करने और इस्राइल को उसके कार्यों के लिए जवावदेह ठहराने का आवान किया।

यह भी पढ़ें:रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने रातभर में 39 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts