बांके विहारी जी का दर्शन अब सुबह 7.45 एवं शाम 5.30 बजे तक

मथुरा । वृन्दावन के ठाकुर वांकेविहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन का समय वदल गया है। मंदिर की नियमावली के अनुसार होलिका दहन के बाद चैत्र मास कृष्ण पक्ष की द्वितीय तिथि से ग्रीष्मकालीन समय सारणी लागू हो गई है।

मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि रविवार से मंदिर में दर्शन की समय-सारिणी वदल गयी है। इसके चलते ठाकुरजी के दोनों समय के दर्शन, तीनों आरती व शयन करने के समय में परिवर्तन हो गया है। उन्होंने वताया कि 16 मार्च को द्वितीया तिथि से मंदिर में परिवर्तित होने वाली ग्रीष्मकालीन समय-सारिणी के अनुसार ठाकुर वांकेविहारी मंदिर में दर्शन सुवह 7:45 बजे से शुरू होंगे व 7:55 वजे शृंगार आरती होगी।

मंदिर में ठाकुरजी को पूर्वाह्न 11.00 से 11.30 बजे तक राजभोग अर्पित किया जाएगा तथा पूर्वाह्न 11:55 वजे राजभोग आरती संपन्न होगी । उसके वाद ठाकुरजी की करीव एक घंटे तक सेवायतों द्वारा इत्र से मालिश की जाएगी और उसके वाद वांकेविहारी विश्राम करेंगे। शर्मा ने वताया कि शाम की सेवा में दर्शन शाम 5:30 बजे शुरू होंगे एवं रात 8:30 बजे शयनभोग अर्पित होगा और रात्रि 9:25 वजे शयनभोग आरती के दर्शन होंगे।

उन्होंने वताया कि इसके उपरांत सेवायत एक घंटे तक आराध्य की इत्र से मालिश करने के पश्चात उन्हें शयन कराकर बाहर निकल आएंगे। उन्होंने बताया कि दर्शन का ये क्रम दिवाली के पर्व के वाद भाईदूज तक जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें:भाजपा राज में यूपी की कानून व्यवस्था ठप-अखिलेश यादव  

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts