‘अंतरिक्ष की बेटी’ उतरी धरती पर, देश झूमा

अंतरिक्ष में सबसे ज़्यादा चहलकदमी करने का महिला अंतरिक्ष यात्री का रिकॉर्ड अपने नाम किया

केप केनवेरल । नासा के अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स और वुच विल्मोर नौ महीने अंतरिक्ष में रहने के बाद भारतीय समयानुसार वुधवार तड़के पृथ्वी पर लौट आए। अंतरिक्षयात्रियों को लेकर ‘स्पेसएक्स’ यान के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से प्रस्थान करने के कुछ ही घंटों बाद इसे फ्लोरिडा पैनहैडल के तेलाहासे जलक्षेत्र में उतारा गया। एक घंटे के भीतर ही अंतरिक्षयात्री यान से बाहर आ गए। उन्होंने चहलकदमी करने का महिला अंतरिक्ष यात्री होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया । अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे रहने के दौरान भी विल्मोर और विलियम्स ने संदेश भेजे और वहां फंसे रहने का दोष किसी पर नहीं मढ़ा |

उन्हें चिकित्सा जांच के लिए स्ट्रेचर पर ले जाया गया। उधर, सुनीता विलियम्स व अन्य की सुरक्षित वापसी पर भारत ने भी जश्न मनाया। सुनीता विलियम्स और वुच विल्मोर पांच जून 2024 को वोइंग के नए स्टारलाइनर क्रू यान में सवार होकर अंतरिक्ष में गए थे और उनके एक सप्ताह बाद ही लौटने की उम्मीद थी। अंतरिक्ष स्टेशन के रास्ते में इतनी सारी समस्याएं आई कि नासा को अंततः स्टारलाइनर को खाली वापस विलियम्स और विल्मोर नासा के निक हेगा और रूस के अलेक्जेंडर गोरवुनोव के साथ वापस लौटे। विल्मोर और विलियम्स ने अंतरिक्ष में 286 दिन विताए ।

यह भी पढ़ें:नौ महीने बाद अंतरिक्ष से लौटीं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर

उन्होंने पृथ्वी की 4,576 वार परिक्रमा की और ‘स्पलैशडाउन’ (यान के उतरने) के समय तक 12 करोड़ 10 लाख मील की यात्रा की। कैलिफोर्निया में ‘स्पेसएक्स मिशन कंट्रोल’ ने रेडियो पर कहा, स्पेसएक्स की ओर से आपका घर वापसी पर स्वागत है।हेग ने कहा, क्या यात्रा थी । मैने कैप्सूल में प्रसन्नता का नजारा देखा । कैप्सूल रूपी यान जव जलक्षेत्र में उतरने के बाद अंतरिक्ष यान के आसपास डॉल्फ़िन इसके चारों ओर चक्कर लगाने लगीं और इस वीच गोताखोरों ने कैप्सूल को ‘रिकवरी शिप’ पर चढ़ाने की तैयारी की।

कैप्सूल को रिकवरी शिप’ पर चढ़ाए जाने के बाद इसके किनारों को खोला गया और अंतरिक्ष यात्रियों को एक के बाद एक सहारा देकर उतारा गया। विल्मोर और विलियम्स के अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसने के वाद दुनिया का ध्यान उनकी ओर गया और ‘स्टक एटवर्क’ शव्द गढ़ा गया तथा उन्हें ‘वुच और सुनी’ जैसे नामों से बुलाया जाने लगा। इससे पहले किसी भी अंतरिक्ष यात्री को इतनी अनिश्चितता का सामना नहीं करना पड़ा या उनका मिशन इतना लंबा नहीं खिंचा। सुनीता विलियम्स ने नौ वार अंतरिक्ष में चहलकदमी करके रिकॉर्ड बनाया।

परिवार के लिए मुश्किल समय 

नौसेना के दोनों सेवानिवृत्त कप्तानों विल्मोर और विलियम्स ने जोर देकर कहा कि उन्हें अंतरिक्ष में अधिक समय विताने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि यह उनके परिवारों के लिए कठिन है । विल्मोर (62) अपनी छोटी वेटी के हाईस्कूल के अंतिम वर्ष का अधिकांश समय उससे दूर रहे। उनकी बड़ी वेट कॉलेज में है।

वहीं, विलियम्स ( 59 ) को अंतरिक्ष से अपने पति, मां और अन्य कैमरों की ओर देखकर हाथ हिलाए और फ्लोरिडा के तल्हासी के तट पर मंगलवार को पानी में उतरने के तुरंत बाद स्पेसएक्स रिकवरी शिप मेगन पर अंतरिक्षयान ‘स्पेसएक्स ड्रैगन’ के अंदर नासा के अंतरिक्ष यात्री रिश्तेदारों को इंटरनेट कॉल करके ही संतोषकरना पड़ा। विलियम्स के रिश्ते के भाई की पत्नी फाल्गुनी पांड्या ने कहा था, हमें उनके वारे में चिता नहीं है क्योंकि वह अच्छी स्थिति में है ।

वह निश्चित रूप से घर आने के लिए उत्सुक हैं। ‘वर्ल्ड हिंदू काउंसिल ऑफ अमेरिका’ की अध्यक्ष तेजल शाह ने वताया कि विलियम्स और विल्मोर की वापसी के लिए अमेरिका के 21 हिंदू मंदिरों में प्रार्थना की गई।

यह भी पढ़ें:इसाइल का गाजा पर पर बड़ा हवाई हमला, 404 मरे

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts