अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें बढ़ीं, 15 और पर होगी कार्रवाई

लखनऊ। डिफेंस कारिडोर भूमि अधिग्रहण घोटाले में फंसे तत्कालीन डीएम अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें फिलहाल वढ़ती नजर आ रही है। डिफेंस कारिडोर भूमि घोटाले में भी उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसी मामले में 15 अन्य अधिकारियों को दोषी ठहराया गया है। इनमें एक तत्कालीन एडीएम, एसडीएम, चार तहसीलदार, एक नायब तहसीलदार, तीन कानूनगो व दो लेखपाल शामिल है।

इनके निलंबन के आदेश एक दो दिनों में जारी किए जाएंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए है। उन्होंने घोटाले में शामिल भूमाफिया के विरुद्ध भी कार्रवाई के निर्देश दिए है। इनसे मुआवजे की राशि भी वसूली जाएगी। प्रदेश में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए एसएईएल सोलर पी6 प्राइवेट लिमिटेड से कमीशन के आरोप में अभिषेक प्रकाश को वीते दिनों निलंवित किया जा चुका है।

डिफेंस कारिडोर के लिए लखनऊ की सरोजनी नगर तहसील में भटगांव ग्राम पंचायत की भूमि अधिग्रहण में किए गए घोटाले की जांच मुख्यमंत्री ने राजस्व परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष डा. रजनीश दुवे से कराई थी। वीते वर्ष अगस्त माह में शासन को भेजी गई। 83 पन्नों की जांच रिपोर्ट में अभिषेक प्रकाश सहित 18 अधिकारियों को आरोपित वनाया था। जांच में सुनियोजित षडयंत्र के तहत किए गए घोटाले में क्रय समिति के अध्यक्ष और तत्कालीन तहसीलदार सरोजनी नगर को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया गया था।

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश वघेल के आवास पर सीवीआई का छापा

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts