पंडित खेड़ा बजरंग सिटी मोड़ पर शराब की दुकान खोलने पर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

भुइयन माता मंदिर के पास होने के कारण किया विरोध

लखनऊ। कृष्णानगर के पंडित खेड़ा के बजरंग सिटी मोड़ पर खुल रही अंग्रेजी शराब व बियर की दुकान के विरोध में सड़क पर स्थानीय महिलाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। पण्डित खेड़ा समग्र विकास समिति के नेतृत्व में महिलाओं और पुरुषों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब ठेका के दुकान भुइयन माता मंदिर के पास लगभग 20 मीटर होने की वजह से नियम विरुद्ध भी है।

ऐसी स्थिति में क्षेत्र के नागरिकों ने महिलाओं की सुरक्षा के साथ साथ नियमित रूप से मंदिर में आने वालों की आस्था के विरुद्ध भी है। ठेके का लाइसेंस दूसरी जगह का है लेकिन यहां खोला जा रहा है। मौके पर पार्षद गीता देवी के पुत्र संजय गुप्ता ने जनता की मांगों का समर्थन किया व अश्वासन दिया कि इस संबंध में संबंधित विभाग से संपर्क कर इस समस्या का समुचित समाधान करवाया जायेगा।

भुइयन माता मंदिर के पास शराब दुकान नहीं खोली जाए कॉलोनी की महिलाएं और बच्चों की सुरक्षा भी प्रभावित होगी क्योंकि बजरंग सिटी कालोनी का मुख्य मार्ग है। लोगों ने बताया कि अगर शराब की दुकान खुल गई तो शराबियों व अराजक तत्वों का जमावड़ा सुबह से देर रात तक लगा रहेगा ऐसे में कालोनी के बीच शराब की दुकान खुलने से आसपास अराजकता की स्थिति उत्पन्न होगी।

प्रदर्शन में संगठन की ओर से भावना तिवारी ,रागिनी शुक्ला , आशा,अनिता, कंचन, लता,मोनी देवी,अमित सिंह,रजनीश त्रिपाठी,बिजेंद्र देव ओझा, हिरेंद्र सिंह नेगी के साथ आशुतोष तिवारी, संतराम,पिन्टू , रजनीश,राम त्रिपाठी, राजेश सिंह, संतोष दूबे,परितोष, प्रमोद समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:योगी सरकार की सख्ती से 2016 की तुलना में यूपी में घटे 85 फीसदी तक अपराध

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts