स्कूली छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में आए मेहमानों का फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया

 

l14 आईएएस की टीम ने क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय मैं शिक्षा की गुणवत्ता के लिए शैक्षिक भ्रमण किया

मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के 14 आईएएस प्रशिशुओ ने परखी शिक्षा व्यवस्था

धारा लक्ष्य समाचार

सहारनपुर। खंड संसाधन केंद्र बरौली क्षेत्र के कस्बा बिहारीगढ़ मे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 14 प्रशिक्षुओं आईएएस ने प्राथमिक विद्यालय के साथ- साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय तोता टांडा व खुशहालीपुर में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान शैक्षिक गुणवत्ता के साथ अन्य व्यवस्थाओं का आवलोकन करते हुये स्कूली बच्चों के साथ पढऩ पाठन के साथ अन्य दैनिक कार्यकलापों के साथ अपने विचार साझा किये। शनिवार को विकास खण्ड मुजफ्फराबाद के प्राथमिक विद्यालय बिहारीगढ़, उच्च प्राथमिक विद्यालय तोता टांडा व खुहशहालीपुर में सुबह करीब दस बजे चौदह-चौदह सदस्यों आईएएस प्रशिक्षु की एक-एक टीम तीनों स्कूलों में पहुंची। उच्च प्राथमिक विद्यालय तोता टांडा में प्रशिक्षु आईएएस के पहुंचते ही स्कूल के बच्चों ने पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने पूरी टीम सहित स्कूल का भ्रमण करते हुये गहनता से शिक्षण कार्य, व दिन चर्या, मिड डे मिल के साथ शिक्षकों के अनुभव को जानते हुये विचार साझा किये। इसके साथ ही स्मार्ट क्लास में डिजिटल बोर्ड, सफाई व्यवस्था, पेयजल, रसोई व बच्चों से अन्य जानकारियां प्राप्त की।प्रशिशुओं की टीम ने स्कूली छात्र छात्राओं को किताबें देकर सम्मानित किया शिक्षा पद्धति में आने वाली विभिन्न समस्याओं का भीअवलोकन किया इस दौरान मुख्य रूप से प्रशिशु टीम लीडर ,खण्ड शिक्षा अधिकारी मुजफराबाद विरेन्द्र शर्मा, व अतुल एमडीएम प्रभारी, सर्फराज एसआरजी, प्रधानाध्यापक नगेन्द्र सैनी, प्रवेश कुमार, अनिता, मानसिंह, तजेन्द्र कौर, शिल्पी उपाध्याय, नूतन वर्मा बिहारीगढ़ थाना पुलिस आदि मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts