धारा लक्ष्य समाचार रिपोर्ट अब्दुल मुईद बाराबंकी
बाराबंकी। कमजोर असहाय वर्ग के हक अधिकारों की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी ने हमेशा संघर्ष किया है और हमेशा करती रहेगी जरूरतमंदों की सहायता मदद करना ही समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है

उक्त बात समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने जिला पार्टी कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को प्रदेश नेतृत्व द्वारा जारी दिशा निर्देशों को विस्तार से रखते हुए कहा।
जिला अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार अंबेडकर जयंती के अवसर पर 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक जनपद की सभी विधानसभाओं मे सेक्टर, विधानसभा, जनप्रतिनिधियों, फ्रंट संगठनों के कार्यालयों सहित सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के कार्यालयों पर स्वाभिमान स्वमान समारोह पर संगोष्ठी संभाषण आयोजित करते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की देंन और धरोहर संविधान ही संजीवनी और ढाल हैं और जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा तब तक हम सबके हक अधिकार सुरक्षित रहेंगे पर विस्तार से चर्चा की जाएगी हर कार्यालय पर कार्यक्रम सुनिश्चित करना सभी फ्रंट संगठनों सहित जिला कमेटी के सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है इसलिए आज से ही सभी विधानसभा अध्यक्ष फ्रंट संगठनों के जिला अध्यक्ष हर बूथ अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी विधानसभा अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर इस कार्यक्रम को संपादित करने के लिए लग जाए जिस कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को जो भी जिम्मेदारी सौपी गई है उसकी महत्वता समझते हुए आप सभी लोग पूरी जिम्मेदारी से उस जिम्मेदारी को निभाने का काम करें साथ ही बूथ पर मतदाता बढ़ाने नाम संशोधन कराने बूथ 2 किलोमीटर दूरी पर होने की सूचना जानकारी उपलब्ध कराने के साथ गांव के हर महिला पुरुष और 18 साल की उम्र से अधिक कीमत दाताओं के वोट हर हाल में वोटर लिस्ट में दर्ज हूं इसकी भी मॉनिटरिंग आप सबको करनी है।
बैठक में मुख्य रूप से जिला महासचिव हिमांशु यादव, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, जिला उपाध्यक्ष नसीम कीर्ती, रिजवान संजय, राजेश वर्मा, चक्खन यादव, विजय यादव, कामता प्रसाद यादव, डॉ एम एल साहू, जिला सचिव बिन्नू जायसवाल, रमेश यादव, अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष इंतखाब आलम नोमानी, छात्र सभा अध्यक्ष मोनू रावत, महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती पूनम यादव, महासचिव श्रीमती मिथिलेश रावत, मोहम्मद आफाक, रजनी यादव, शाहनूर बानो, रीता यादव, सुमन यादव, विधानसभा अध्यक्ष सुरेश यादव, जयसीराम यादव, महेंद्र पाल सिंह, त्रिभुवन सिंह यादव, ललित मिश्रा, मोहम्मद मेराज, राजकुमार वर्मा, उदय राज यादव सहित तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
