ग्राम गढ़र में लगी भीषण आग, तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

 

पीड़ित किसान श्यामबाबू पाल को भारी नुकसान, प्रशासन से सहायता की मांग

धारा लक्ष्य समाचार रिपोर्ट राजकुमार दोहरे

उरई (जालौन), 7 मई 2025: कोतवाली उरई क्षेत्र के ग्राम गढ़र में रविवार देर रात अज्ञात कारणों से खेत में रखें गेंहू का सेका में आग लग गई, जिससे किसान श्यामबाबू पाल की तीन बीघा में गेंहू के सेका में जलकर पूरी तरह राख हो गई। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया।

जानकारी के अनुसार, ग्राम गढ़र निवासी श्यामबाबू पाल पुत्र गया पाल के खेत में देर रात अचानक आग लग गई। खेत में काटी गई गेहूं की फसल के गट्ठर (सेका) एकत्रित किए गए थे, जिनमें अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया।

ग्रामीणों ने बोरिंग और बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि गेंहू का लगा सेका को बचाया नहीं जा सका। सूचना पर पुलिस की 100 डायल, फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी।

पीड़ित किसान श्यामबाबू ने बताया कि उनकी इस बार की पूरी गेहूं की फसल इसी खेत में थी, और आग से सब कुछ बर्बाद हो गया है। उन्होंने शासन-प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित किसान का शीघ्र सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts