- लाटो वाली मां एक प्रसिद्ध हिंदू देवी हैं, जो अपने भक्तों की रक्षा और उनकी इच्छाओं को पूरा करने के लिए जानी जाती हैं जयवीर राणा
धारा लक्ष्य समाचार रिपोर्ट धीर सिंह सहारनपुर।

सिद्ध पीठ मां ज्वाला जी लाटो मंदिर हसनवाली में आयोजित मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जयवीर राणा ने मेले के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा लाटो वाली मां
वह एक शक्तिशाली और करुणामयी देवी हैं, जो अपने भक्तों को सुख, समृद्धि और मोक्ष प्रदान करती हैं- लाटो वाली मां की महिमा को हिंदू धर्म में बहुत महत्व दिया जाता है, और उनकी पूजा करने से भक्तों को आध्यात्मिक शांति और संतुष्टि प्राप्त होती है।
इस अवसर पर उन्होंने कहां हसन वाली में सिद्ध पीठ मां ज्वाला जी लाटो मंदिर की स्थापना 1944 में नाथू सिंह जी द्वारा हुई परंपरा को आगे उनके पुत्र जादू सिंह ने संभाला यहां पर मेला 1960 से लगातार आज तक अब आगे संतोष देवी उनके पुत्र सुनील राणा जी द्वारा सब के सहयोग से सुंदर आयोजन मेले का यहां चल रहा है आज इसका समापन है आयोजक मंडल को सुंदर मेले के आयोजन के लिए बधाई दी समापन अवसर पर व्यवस्था में लगे सभी को सम्मानित किया
और साथ ही कहा भविष्य में इसी सहयोग के साथ आगामी कार्यक्रमों को सभी करें इस अवसर पर व्यापार मंडल के युवा जिला अध्यक्ष जोली प्रजापति युवा जिला महामंत्री दिव्यलोक त्यागी मास्टर कुशल पाल शक्ति राणा विनय अभिषेक राणा सहदेव सर्वेश शास्त्री मास्टर कुशल पाल सोहन गिरी महाराज सनी राणा बलराम साथी रविंद्र राणा लोकेश बीडीसी जनेश्वर नौटियाल रविंद्र नौटियाल अमरदीप राणा ओमपाल राकेश सचिन धीमान आदि सभी उपस्थित रहे
