धारा लक्ष्य समाचार रिपोर्ट अब्दुल मुईद बाराबंकी
बाराबंकी। साइबर सेल, बाराबंकी को ऑनलाइन शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें आवेदक आजम पुत्र मोहम्मद वसीम ग्राम व पोस्ट मोहसंड थाना कोतवाली बाराबंकी के साथ साइबर अपराधियों द्वारा बैंक में के0वाई0सी0 अपडेट कराने के नाम पर 1,00,000/- रूपये का फ्रॉड, व आवेदिका थाना जहाँगीराबाद निवासी एक महिला से फर्जी पुलिस अधिकारी बन डरा-धमका कर साइबर अपराधियों द्वारा 19,635/- रूपये का साइबर फ्रॉड किए जाने का उल्लेख किया गया।

संदर्भित प्रकरण में तत्काल साइबर क्राइम थाना द्वारा साइबर तकनीकी का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट से सम्पर्क कर दोनों आवेदकों की सम्पूर्ण धनराशि कुल 1,19,635 /- रूपये आवेदकों के खाते में वापस कराया गया।
पुलिस टीम में निरीक्षक संजीव कुमार यादव प्रभारी साइबर थाना, उ0नि0 इफ़लाक़ अहमद ख़ान, हे0का0 नीरज यादव, का0 राजन यादव, का0 अभिषेक चपराणा, का0 सुधाकर सिंह भदौरिया, का0 पंकज सिंह, का0 अनुराग सिंह आदि सम्मिलित रहे।
