चलती कंबाइन में लगी आग, मशीन के साथ दो बीघे गेहूं जलकर राख

जगदीशपुर अमेठी। विकास क्षेत्र जगदीशपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अंकरा में गेहूं की फसल की कटाई में लगी कंबाइन मशीन में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि पहले मेरी-पहले मेरी फसल की कटाई हो, की सिफारिश के लिए मौके पर किसानों की संख्या अधिक थी। उन लोगों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया।

जगदीशपुर के अंकरा गांव में उत्तरी सिवान में सोमवार को गेहूं की फसल की कटाई के लिए कंबाइन मशीन आई थी। मशीन से रानू तिवारी व हिमांशु तिवारी के खेत में कटाई शुरू हुई। इस दौरान अचानक निकली चिंगारी से कंबाइन मशीन धू-धूकर जलने लगी। गांव वाले व थोड़ी देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। आग में लगभग आधा दर्जनों खेतों की फसल व मशीन का टायर जल गया।

वही कंबाइन मशीन के मालिक जहीर अहमद ने बताया कि फसल कटाई के दौरान कंबाइन मशीन से निकली चिंगारी से मशीन में आग लग गई जहां टायर, इंजन, बेल्ट, वायरिंग सहित मशीन का अन्य सामान और गेहूं जलकर राख हो गए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts