अमेठी में तैनात दिवगंत मुख्य आरक्षी को एसपी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

अमेठी।मुख्य आरक्षी रामभजन यादव पुत्र नखरू यादव निवासी ग्राम डोहरी थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर जो दिनांक 11.01.2011 को उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी पद पर भर्ती हुये थे तथा वर्तमान समय में पुलिस लाइन में नियुक्त थे तथा आज दिनांक 08.04.2025 को बीमारी के कारण इलाज के दौरान एम्स रायबरेली में उनकी मृत्यु हो गयी।दिनांक 08.04.2025 को उनके पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन अमेठी में शोक सलामी दी गयी तथा पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अखिलेश वर्मा द्वारा पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।शोक सलामी व श्रद्धांजली के दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व जनपद के अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।मुख्य आरक्षी रामभजन यादव दिनांक 11.01.2011 से जनपद अमेठी में नियुक्त थे जो सरल स्वभाव, मृदुभाषी, मिलनसार एवं व्यक्तित्व के धनी थे।शोक सलामी व विधिक कार्यवाही के पश्चात उनके पार्थिव शरीर को परिजनों को सुपुर्द कर पैतृक स्थल रवाना किया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts