चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा बच्चों को साइबर अटैक से बचाव की दी गई जानकारी

अमेठी।जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर गौरव श्रीवास्तव द्वारा आज कंपोजिट विद्यालय भादर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को साइबर अटैक से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

 

उन्होंने बच्चों को बताया कि किसी अनजान व्यक्ति को ऑनलाइन व्यक्तिगत जानकारी पासवर्ड व ईमेल संबंधित जानकारी साझा ना करें ना ही ऑनलाइन बात करें, स्टूडेंट सोशल साइट पर अपनी निजी तस्वीर डालने से बचे, बच्चे बदले की भावना के चलते दूसरों की आपत्तिजनक फोटो व सूचना पोस्ट करके खतरे में पड़ सकते हैं इससे बचना चाहिए।

 

रुचि सिंह ने 1098 टोलफ्री नम्बर के बारे में बताया कि ये साल के 365 दिन 24 घंटे रात दिन की सेवा है जिस पर आप निशुल्क कॉल कर सकते हैं टोल फ्री नंबर 1098, 112, 1076, 1090, 181,108, 102 की जानकारी दी गई। सुपरवाइजर रोशन ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ विजय कुमार यादव एवं मालती देवी शिक्षा मित्र उपस्थिति रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts