बहराइच: गेहू क्राप कटिंग के लिए ग्राम मोहम्मदनगर पहुंची डीएम 

 

धारा लक्ष्य समाचार

आवंकित श्रीवास्तव

बहराइच 09 अप्रैल। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम मोहम्मद नगर के कृषक राम नरेश पुत्र टेढ़े के गाटा संख्या 01 पर पहुंचकर गेहूॅ की क्राप कटिंग करायी।

कृषक राम नरेश के खेत में 36.40 कुण्टल प्रति हेक्टेयर गेहूॅ की ऊपज प्राप्त हुई। जबकि पिछले वर्ष जनपद की औसत उपज 33.96 कुण्टल प्रति हेक्टेयर थी।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती पूजा चौधरी, राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार पाण्डेय, फसल बीमा कम्पनी इफको टोकियो के जिला प्रबन्धक अमन मौर्या, लेखपाल जितेन्द्र प्रताप मिश्रा सहित क्षेत्रीय कृषक मौजूद रहे।

क्राप कटिंग के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बीमा कम्पनी के जिला प्रबन्धक को निर्देश दिया कि जनपद के सभी बीमित कृषकों को नियमानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने किसानों से फसल बीमा कराकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने का आहवान किया। उन्होंने कृषकों को यह भी सुझाव दिया कि अपनी गेहॅू की उपज को नजदीकी क्रय केन्द्र पर बिक्री कर अपनी उपज का वाजिब मूल्य प्राप्त करें ।

शासन द्वारा संचालित न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ उठायें। डीएम ने मौके पर मौजूद कृषकों से खेती किसानी तथा बच्चों से शिक्षा-दीक्षा के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts