सुमित हत्याकांड के कथित खुलासे के बाद नगर कोतवाल लाइन हाजिर, मचा हड़कंप

 

विशेष जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी रहे राम किशन राना को नगर कोतवाल की मिली जिम्मेदारी

अब्दुल मुईद जिला संवाददाता 

धारा लक्ष्य समाचार 
बाराबंकी। कोतवाली नगर क्षेत्र के सफेदाबाद कस्बे के केवाड़ी मोड़ पर बीती 30 मार्च को थार सवार बदमाशों के द्वारा मामूली कहासुनी के बाद लखनऊ निवासी सुमित ओझा को पेट मे सटाकर गोली मारकर मौत के घाट उतारने के मामले मे एसपी ने नगर कोतवाल अमित प्रताप सिंह को खुलासे मे लापरवाही व असली हत्यारोपी की गिरफ्तारी न करके उसके सगे भाई व गोण्डा के एक रिश्तेदार की गिरफ्तारी करके अनावरण दिखाने के मामले सख्त कार्रवाई करते हुए ।

नगर कोतवाल अमित प्रताप सिंह को लाइन हाजिर करके नये नगर कोतवाल को बुधवार देरशाम तैनाती दे दी नगर कोतवाल के पद पर प्रभारी जांच प्रकोष्ठ रहे निरीक्षक राम किशन राना को तैनाती दे दी जिससे इतना तो साफ हो ही गया ।

कि सुमित हत्याकांड के खुलासे मे निश्चित ही किसी दबाव मे लाइन हाजिर किये गए निरीक्षक अमित प्रताप सिंह जरूर किसी दबाव मे काम किया और खुलासा करके उसकी विवेचना मे लापरवाही की फिलहाल मामला सुर्खियों मे आने के तुरंत बाद एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर तत्काल नामजद हत्यारोपी जागेंद्र गोस्वामी को मय लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार करके बुधवार को ही सुमित हत्याकांड मे जेल भेजा गया लेकिन अंत मे पूरे मामले मे लापरवाह क्रिया कलापो को देखते हुए लाइन हाजिर किया गया ।

जिससे कह सकते है किसी काम को दिमाग खोलकर ही करना चाहिए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts