जनवरी 2025 में शत्रुघ्न कालोनी में एक परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाला अन्तर्राज्यीय लूट/डकैती गैंग का 20 हजारी ईनामी सदस्य गिरफ्तार

जिसका खुलासा आज एसपी सिटी व्योम बिंदल द्वारा पत्रकारो‌ के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया गया

 

धारा लक्ष्य समाचार

सहारनपुर।थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से इसी गैंग के एक 20 हजारी ईनामी लूटेरे को पकडकर किया भंडाफोड़।जिसके कब्जे से बाईक,5000 रूपए नकद एवम अवैध असलहा बरामद किया।

जिसका जोरदार खुलासा आज एसपी सिटी व्योम बिंदल द्वारा भी पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया गया।आपको बता दें,कि दिनांक 8-1-2025 को शत्रुघ्न कालोनी निवासी सैफ अली खान ने थाना गागलहेडी पुलिस को सूचना दी थी,कि लगभग 4/5 लूटेरों ने उसके घर में घुसकर व परिवार को बंधक बनाकर 50 हजार रूपए नकद एवम एक आई फोन‌ लूट लिया है ।

तथा घर के एक सदस्य को गोली मारकर घायल भी कर दिया है।जिस घटना को लेकर थाना गागलहेडी पुलिस ने लूटेरों की तलाश में अपना काम तेजी से करना शुरू कर दिया।लूटेरों की तलाश में पुलिस की दबिशे/चैकिंग अभियान लगातार जारी रहा।

और यही थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ लूटेरों की तलाश में लगे रहे।आज गागलहेडी क्षेत्र में अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रवेश शर्मा,राशिद अली खां,हेड कांस्टेबल सोनू ढाका,राकेश राणा एवम कांस्टेबल पालेन्द्र कुमार के साथ चैकिंग कर रहे थानाध्यक्ष सुरेश कुमार को सूचना मिली,कि शत्रुघ्न कालोनी में लूट की घटना को अंजाम देने वाला एक लूटेरा बाईक सहित गांव उग्राहु की और जाने वाले रास्ते पर देखा गया।

थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बिना कुछ देरी किए अपनी पुलिस टीम के साथ उग्राहु की और जाने वाले रास्ते स्थित उर्फी के बाग की और दौडे,जैसे ही पुलिस टीम लूटेरे के नजदीक पंहुची,तो इस लूटेरे ने अपनी बाईक को स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इसकी घेराबंदी करते हुए दबोच लिया।

जिसके पास मौके से एक बाईक,एक देशी तमंचा,2 कारतूस एवम बेचे गए आई फोन के 5000 रूपए नकद बरामद किए।और यही नहीं जब इस 20 हजारी ईनामी महताब पुत्र मंजूरा उर्फ बैचेन निवासी मौहल्ला बड़ा आलकला कस्बा व थाना केराना जनपद शामली का अपराधिक इतिहास खंगाला गया,तो इसका अपराधिक इतिहास देख पुलिस टीम के भी रोंगटे खड़े हो गए।

जिसका खुलासा आज एसपी सिटी व्योम बिंदल द्वारा भी पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान किया गया।हम आपको यह भी बता दें,कि इस बदमाश पर संगीन धाराओं में लगभग 27 मुकद्दमे विभिन्न राज्यों/जनपदों के अनेक थानों में पंजीकृत हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts